सौर मण्डल (Solar System)

सौर मण्डल (Solar System) सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड सम्मलित हैं, जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे हैं। किसी तारे के इर्द गिर्द परिक्रमा करते हुई उन खगोलीय वस्तुओं के समूह को ग्रहीय मण्डल कहा जाता है जो अन्य तारे न हों, जैसे की ग्रह, बौने ग्रह, प्राकृतिक उपग्रह, क्षुद्रग्रह, उल्का, धूमकेतु और खगोलीय धूल। हमारे सूरज और उसके ग्रहीय मण्डल को मिलाकर हमारा सौर मण्डल बनता है। हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह हैं बुध ( Mercury) शुक्र ( Venus) पृथ्वी ( Earth) मंगल ( Mars) बृहस्पति ( Jupiter) शनि ( Saturn) युरेनस ( Uranus) नेप्चून ( Neptune) 1.बुध ( Mercury) बुध सौर मंडल का सूर्य से सबसे निकट स्थित और आकार में सबसे छोटा ग्रह है। बुध को सूर्य की परिक्रमा करने में 88 दिन का समय लगता है और अपनी धुरी पर घूमने में 58 दिन और 15 घंटे का समय। इस तरह बुध पर एक दिन पृथ्वी के लगभग 58 दिन के बराबर और एक वर्ष 88 दिन का होता है। यह लोहे और जस्ते का बना हुआ हैं। । बुध व्यास से गैनिमीड और टाईटन चण्द्रमाओ से छोटा है लेकिन द्रव्यमान में दूग...